सीएम ने किया अर्बन ट्रान्सफोरमेशन समिट का शुभारंभ… कई विशेषज्ञों ने लिया समिट में हिस्सा

September 28, 2019 | samvaad365

मसूरी: पहाडों की रानी मसूरी में आयोजित एक दिवसीय अर्बन ट्रान्सफोरमेंशन समिट का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने किया, समिट में 12 राज्यों के कई विशेषयज्ञों ने भाग लिया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने बताया कि केंन्द्र सरकार की मदद से उत्तराखंड के देहरादून में स्मार्ट सीटी का कार्य तेजी के साथ किया जायेगा. जिस पर शासन स्तर से सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है. उन्होंने बताया कि स्मार्ट सीटी के लिये ग्रेविटी वाटर का प्लान भी बनाया जायेगा जो अन्य राज्यों की अपेक्षाकृत अलग सा होगा. वहीं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि जिस प्रकार से आज दुनिया अर्बन सेक्टर की ओर बढ रही है इस कारण यह जरूरी है कि हम भी अर्बन सैक्टर की ओर बढकर अपनी मूलभूत सुविधाओं को जोडने का काम करें. वीसी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून  सीटी के भागों के तहत अभी मसूरी को अलग रखा गया है, लेकिन मसूरी को स्मार्ट सीटी से जोडने के लिये शीघ्र ही शासन को रिर्पोट तैयार करके भेजी जायेगी.

यह खबर भी पढ़ें-परसारी गांव में पितृ तर्पण के साथ बगड्वाल नृत्य का समापन

यह खबर भी पढ़ें-तीन और जिलों में पकड़ा गया छात्रवृत्ति घोटाला… आईजी संजय गुंज्याल बोले होगी कार्रवाई

संवाद365/राजवीर रौंछेला

41990

You may also like