परसारी गांव में पितृ तर्पण के साथ बगड्वाल नृत्य का समापन

September 28, 2019 | samvaad365

चमोली: जोशीमठ ब्लॉक के परसारी गांव में बीते पांच दिनों से आयोजित बग्डवाल नृत्य, वीरवार को पितृ तर्पण के साथ संपन्न हो गया है. गांव में यह आयोजन कई वर्षों के बाद किया गया. जिले में मात्र परसारी गांव में ही पितृपक्ष में बग्डवाल नृत्य का आयोजन किया जाता है। जबकि अन्य स्थानों पर बग्डवाल नृत्य का आयोजन कार्तिक और मार्गशीर्ष माह में किया जाता है। स्थानीय ग्रामीणों की मान्यता के अनुसार जीतू बग्डवाल उनके पूर्वज हैं, जिसके चलते उनकी पूजा-अर्चना के साथ ही वे उन्हें पितृ पक्ष में तर्पण देते हैं.

गांव के 88 वर्षीय पूरण सिंह और हुकम सिंह का कहना है कि यह परम्परा उनके गांव में पीढियों से चली आ रही है. उन्होंने बताया कि अन्य स्थानों पर कार्तिक और मार्गशीर्ष में आयोजित होने वाले बग्डवाल नृत्य के दौरान जहां पशुबलि के साथ आयोजन का समापन किया जाता है.

यह खबर भी पढ़ें-हमीरपुर उपचुनाव में बीजेपी की जीत…. कांग्रेस प्रत्याशी चौथे नंबर पर

यह खबर भी पढ़ें-तीन और जिलों में पकड़ा गया छात्रवृत्ति घोटाला… आईजी संजय गुंज्याल बोले होगी कार्रवाई

संवाद365/पुष्कर नेगी

41985

You may also like