किसान सम्मेलन में सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान, गन्ने का समर्थन मूल्य 25 रुपये बढ़ाकर 350 रुपये प्रति क्विंटल किया

September 26, 2021 | samvaad365

किसान सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान कर किसानों को तोहफा दिया है । दरसल सीएम योगी ने अब गन्ने का समर्थन मूल्य 25 रुपये बढ़ाकर 350 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों का शोषण नहीं होने देंगे। योगी ने कहा कि इससे 45 लाख किसानों का जीवन बदलेगा। यूपी में उत्पादन क्षमता बढ़ाना हमारा लक्ष्य है। 119 चीनी मिलों को चलाना है। सीएम ने कहा कि बसपा के शासनकाल में 21 चीनी मिलें बंद की गईं और समाजवादी पार्टी के शासन के दौरान 11 चीनी मिलें बंद कर दी गईं। जब हम (भाजपा) सत्ता में आए, हमने बंद मिल को फिर से शुरू किया और गन्ना किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-हरिद्वार पहुंचे उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने महंत नरेंद्र गिरी की हत्या का किया दावा, सुरक्षाकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप

 

66818

You may also like