देहरादून: दून एक्सपो मेले में उमड़ी भीड़

January 12, 2020 | samvaad365

देहरादून: दून एक्सपो मेले के अंतिम दो दिन बचे हैं बावजूद इसके मेले में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। स्कूल छात्रों से लेकर सभी प्रकार के लोग मेले का जमकर आनंद ले रहे है। कहीं बच्चें खिलौने खरीद खुश नज़र आ रहे है तो कहीं महिलायें साड़ी की दुकान पर भीड़ जमाये खड़ी हैं। बुक्स स्टॉल पर भी अलग ही भीड़ देखने को मिल रही है।

लोग अपने मन पसंद चीजों की खरीदारी कर बहुत खुश नज़र आ रहे है। मौसम साफ होने के कारण लोगों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी है और वह इस मेले में आकर खूब खुश हो रहे है। मेले में भीड़ इतनी है कि लोग दुकानों पर लाइन लगाकर खड़े है। बच्चें से लेकर बूढ़े तक मेले का लुत्फ उठा रहे हैं। मेले में इतने प्रकार के स्टॉल लगे है कि आप पूरा दिन बिता दे फिर भी आपको मेला घूमना कम पड़ जाएगा। घर सुसज्जित का सामान से लेकर सभी प्रकार के उत्पाद यहाँ उपलब्ध है। खाने के स्टॉल पर लोग अलग ही भीड़ जमा कर खड़े है और सभी प्रकार के व्यंजनों का आनंद लेते नज़र आ रहे है। सभी स्टॉल के व्यापारी बहुत खुश नज़र आ रहे है क्योंकि उनको मेले से बहुत लाभ हो रहा है।

यह मेला 25 दिसंबर से शुरू हुआ था और 12 जनवरी को खत्म होगा। नेशनल हैंडलूम का मेला अपने आप में प्रसिद्ध है। इस मेले को हर साल ऐसे ही सुंदर तरीके से लगाया जाता है और लोगों को भी सुनहरा मौका मिलता है कि वह अलग अलग राज्यों के उत्पादों का आनंद ले सके। उप निदेशक शैली डबराल, मेला अधिकारी के.सी.चमोली, जगमोहन बहुगुणा, कुँवर सिंह बिष्ट, गिरीश चन्द्र, कहकशा, मीडिया कॉर्डिनेटर किशोर रावत मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर: सुविधाओं के लिए कांग्रेस की पदयात्रा

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: ‘डोलमा स्याली’ गीत का विमोचन… दरबान नैथवाल और मीना राणा ने गाया है ‘डोलमा स्याली’

संवाद365/किशोर रावत

45425

You may also like