धनोल्टी: एटीएम की सुविधा न होने से पर्यटकों को परेशानी

December 26, 2019 | samvaad365

टिहरी: टिहरी जिले में पर्यटन नगरी कही जाने वाली धनौल्टी में एटीएम सुविधा नहीं होने से पर्यटकों और स्थानीय व्यवसायियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ती है. लाखों की संख्या में पर्यटक धनौल्टी पहुंचता है. लेकिन कैशलेस जमाने में एटीएम नहीं होने के चलते पर्यटकों को करीब 30 से 40 किलोमीटर दूर मसूरी और चंबा जाना पड़ता है. कई बार स्थानीय व्यवसासियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा इसके लिए प्रशासन से मांग की गई लेकिन अभी तक धनौल्टी में एटीएम नहीं लग सका है.

यह खबर भी पढ़ें-घनसाली: दिनेश धनै ने किया गैस एजेंसी का उद्घाटन

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी: विंटर लाईन कार्निवाल का शुभारंभ… निकाली गई कई राज्यों की झांकियां

संवाद365/बलवंत रावत

44875

You may also like