मसूरी में भी देखा गया सूर्य ग्रहण

December 26, 2019 | samvaad365

मसूरी: देशभर में साल 2019 का अंतिम सूर्य ग्रहण देखने को मिला मसूरी में भी लोगों ने इस ग्रहण के प्रति उत्सुकता देखने को मिली. मालरोड़, गढवाल टैरेस पर दीप स्पेस लैब की ओर से सूर्य ग्रहण दिखाने की विशेष व्यवस्था की गई थी. जहां से लोगों ने बड़ी संख्या में सूर्यग्रहण की अद्भुद आकृति को देखा.

वही इस मौके पर अमित कौशिक ने कहा की दीप स्पेस लैब के संचालक खगोल वैज्ञानिक व एमएस हुस्टन टेक्सास अमेरिका के संस्थापक व निदेशक रह चुके अमित कौशिक ने बताया कि 1960 के बाद का यह सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण है जिसमें पूरा सूर्य चंद्रमा ढक लेता है. ऐसा सूर्य ग्रहण अब आने वाले पचास साठ साल बाद ही आयेगा. तो वहीं पर्यटकों के लिए भी यह पल यादगार हो गया.

यह खबर भी पढ़ें- धनोल्टी: एटीएम की सुविधा न होने से पर्यटकों को परेशानी

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी: विंटर लाईन कार्निवाल का शुभारंभ… निकाली गई कई राज्यों की झांकियां

संवाद365/राजवीर रौंछेला

44878

You may also like