वैकुण्ठ चतुदर्शी मेले में धूल ही धूल… लोगों को हो रही परेशानी

November 17, 2019 | samvaad365

श्रीनगर: इन दिनों श्रीनगर में वैकुण्ठ चतुदर्शी का मेला अपने शबाब पर चल रहा है. लेकिन मेले मे एक परेशानी लोगों को मेले से दूर कर रही है. मैदान मे इतनी धूल उड रही है कि लोगों को मुंह में कपड़े से लेकर मास्क तक पहनना पड़ रहा है. चारों तरफ धूल ही धूल है. ऐसे में लोगों के बीमार होने का खतरा भी काफी हद तक बढ गया है. संयुक्त अस्तपाल में इन दिनों बीमार लोगों की संख्या भी बढ गई है. संयुक्त अस्पताल के डॉ लोकेश सलूजा की माने तो सांस की बिमारी से ग्रसित लोग इन दिनों अस्पताल में ज्यादा पहुंच रहे है.

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी की वादियों का आनंद ले रहे हैं गोवा के विधानसभा अध्यक्ष

यह खबर भी पढ़ें-मैं आज भी खुद को रूद्रप्रयाग का विधायक समझता हूं- हरक सिंह रावत

संवाद365/भगवान सिंह

43539

You may also like