मसूरी की खूबसूरती को लग रहा ग्रहण…! जंगलों में हो रही है अवैध डंपिंग

October 5, 2019 | samvaad365

मसूरी अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए देश दुनिया में प्रसिद है लेकिन इस हिल स्टेशन की खूबसूरती पर ग्रहण लग गया है. शहर के अधिकांश वन क्षेत्र में अवैध तरीके से मलबा फेंका जा रहा है. जिससे शहर की हरियाली खतरे में पङ गई है शहर के हाथी पांव रोङ बारलोगंज़, लक्ष्मणपुरी, टिहरी बाईपास, कंपनी गार्डन, कैंपटी रोङ सहित कई क्षेत्र में जंगल में बङे पैमाने पर मलबा धङल्ले से मलबा फेंका जा रहा है. शङर के कुछ बिल्डरों की बुरी नजर शहर की खूबसूरती को बर्बाद कर रही है.

अवैध मलबे से हरियाली तो खतरे में पङ रही है. साथ ही पर्यावरण को भी बुरा असर पङ रहा है. बिल्डर जगह जगह जंगल में मलबा फेंक रहे है. जिससे छोटे बांझ, बुरांश के पेङो को भारी नुकसान हो रहा है. लेकिन वन विभाग हो या स्थानीय प्रशासन अवैध डंपिग के खिलाफ कोई ठोक कारवाई करने को तैयार नही है. वहीं मसूरी वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी वीरेन्द्र सिंह का कहना है कि वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है. रात्रि गश्त के लिए टीम बनाई गई है. जंगल में अवैध तरीके से मलबा फेंकने वालों के खिलाफ कङी कारवाई की जायेगी.

(संवाद 365/ राजवीर रौंछेला )

यह खबर भी पढ़ें-गुरूकुल कांगड़ी को विज्ञान अनुसंधान की दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा- डॉ निशंक

 

42241

You may also like