रायबरेली: जानलेवा हो रही हैं काशीराम आवास की इमारतें… कई इमारतों के गिर रहे हैं हिस्से

October 5, 2019 | samvaad365

रायबरेली में गरीबो व असहाय लोगो को सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले आवास में अब मौत के साये में सैकड़ो जिंदगियां रहने को मजबूर हैं. उन आवासों में कभी छज्जे टूट टूट कर गिर रहे है तो कभी रेलिंग. मामला रायबरेली जिले का है जहां पर शहरी गरीबो के लिए वर्ष 2009-10 में तत्कालीन बसपा सरकार द्वारा बनवाई गई काशीराम कालोनी की इमारत महज 1 दशक भी नहीं पूरी कर सकी और जानलेवा होती जा रही है. आए दिन इस आवासीय योजना में बने लगभग 1 हज़ार घरों में से किसी न किसी घर की दीवार छत या छज्जा अपने आप टूटकर गिरता है लोग चोटिल हो जाते हैं.

वही इस मामले में जब जिला अधिकारी नेहा शर्मा से बात की गई तो उनका कहना है कि आप लोगो द्वारा अवगत करवाया गया है, काशीराम कालोनी में कोई अनहोनी न होने पाए इसके लिए डूडा के अधिकारियों व नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा कि वह मौके पर जाए और विजिट कर देखे क्या दिक्कते है उनको तत्काल दूर करवाने का प्रयास करे. अनहोनी न हो इसकव भी प्रबंध करवाये जाएंगे।

(संवाद 365/सिराज अहमद )

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: प्लास्टिक के खिलाफ प्रशासन की छापेमारी… डेढ़ कुंतल पॉलीथिन जब्त 25 हजार का जुर्माना

 

42244

You may also like