Amway India पर ED ने की बड़ी कार्रवाई, 757.77 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त, प्रोडक्ट नहीं, मेंबर बनाने पर फोकस

April 21, 2022 | samvaad365

Amway money laundering case:  प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एमवे (Amway India) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ED ने कंपनी की 757.77 करोड़ रुपये का एसेट जब्त कर लिया है. बता दें कि एमवे पर मल्टीलेवल मार्केटिंग स्कैम (Multi-Level Marketing Scam) चलाने का आरोप है. जब्त किए गए एसेट में तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में कंपनी की जमीन, फैक्ट्री, प्लांट्स और मशीनरी, गाड़ियां, बैंक अकाउंट और फिक्स्ड डिपाजिट शामिल है. ED ने इस मद्देनजर 411.83 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्ति जब्त की है. वहीं 36 अलग-अलग एकाउंट्स से 345.94 करोड़ रुपये के बैंक बैलेंस को अस्थायी तौर पर जब्त किया गया है. यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउन्डरिंग एक्ट (PMLA) के तहत की गई है.

क्या है Amway?  Amway India एक मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी है जो की लोकप्रिय हेल्थ, ब्यूटी और होम केयर प्रोडक्ट्स बेचती है। कंपनी के देशभर में लाखों एजेंट्स हैं जिन्हें वह अच्छा-खासा कमीशन देती है. एजेंट्स लोगों को एमवे के महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए खूब फायदे और ऑफर का लालच देकर सामान की बिक्री करते हैं।

क्या है पूरा मामला?    मार्केट में उपलब्ध अन्य प्रोडक्ट्स के मुकाबले एमवे के ज्यादातर प्रोडक्ट्स की कीमतें बहुत ज्यादा हैं. ED ने यह भी दावा किया कि कंपनी ने साल 2002-2003 से लेकर 2021-22 के बीच 27,562 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसमें से 7,588 करोड़ रुपये भारत और अमेरिका के एजेंट्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स को कमीशन के तौर पर दिए गए हैं.

प्रोडक्ट नहीं, मेंबर बनाने पर फोकस- एमवे 85 से से ज्यादा हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स की बिक्री करता है. इसके प्रोडक्ट्स में हेल्थ, बॉडी केयर, होम केयर और ब्यूटी केयर से संबंधित शामिल हैं. ED ने बताया कि कंपनी भोली-भाली जनता को कंपनी का मेंबर बनने के लिए अपने ऑफर और फायदे से लुभाती है. फिर वे लोगों को अपने ज्यादा कीमत वाले प्रोडक्ट्स को रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए बीच बिक्री के तरीके के बारे में समझाते हैं. कंपनी का जोर मेंबर की कमाई पर नहीं है बल्कि वह अपने महंगे प्रोडक्ट्स बिक्री कराने पर होता है. हालांकि कंपनी एजेंट्स को समझाती है कि कमीशन कई स्तरों पर बंटा हुआ है और अगर वह सही से प्रोडक्ट्स बेचेंगे तो जल्द अमीर बन जाएंगे. कंपनी खुद को डायरेक्ट सेलिंग ब्रांड बताती है. अगर पीछे मुड़कर देखा जाए तो कंपनी का विवादों से पुराना नाता है.

यह भी पढ़ें-Big action by ED on Amway India, pyramid scheme fraud exposed, assets worth Rs 757 crore attached

विदेशों में भी दर्ज हुए थे केस- 2006 और 2014 के बीच, आंध्र प्रदेश पुलिस ने हैदराबाद, विजयवाड़ा, कुरनूल, वारंगल और खम्मम आदि शहरों में प्राइज चिट्स एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम्स (बैनिंग) एक्ट, 1978 और आईपीसी की धारा 420 के तहत एमवे के खिलाफ कई मामले दर्ज किए. ये FIR एमवे से जुड़े उन लोगों ने दर्ज कराई थीं, जो खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे. उन्होंने कंपनी पर पिरामिड स्कैम और MLM के नाम पर एक अवैध मनी लॉन्ड्रिंग योजना चलाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने एमवे से जुड़े सभी कॉरपोरेट कार्यालयों को बंद कर दिया है. गौरतलब है कि Amway पर इसी तरह के केस कनाडा और अमेरिका में भी दर्ज किए गए थे.

Amway ने क्‍या कहा?
पूरे मामले में एमवे प्रत‍िन‍िध‍ि ने अपना पक्ष रखते हुए कहा क‍ि साल 2011 से चल रही जांच में कंपनी पूरी तरह सहयोग कर रही है. भव‍िष्‍य में भी ईडी की तरफ से जो जानकारी मांगी जाएगी, हम उपलब्‍ध कराने के ल‍िए तैयार हैं. कंपनी की तरफ से दावा क‍िया गया क‍ि एमवे पूरी तरह से न‍ियमों का पालन कर रही है. मामला व‍िचाराधीन है, ऐसे में कोई भी ट‍िप्‍पणी करना सही नहीं. कंपनी के साथ साढ़े पांच लाख डायरेक्‍ट सेलर्स की आजीव‍िका जुड़ी है.

संवाद 365, ज्योत्सना थपलियाल

यह भी पढ़ें- देहरादून के अक्षत जोशी ने जाइलोफोन पर अपनी प्रस्तुति देकर विरासत में लोगो का दिल जिता

74713

You may also like