शिक्षा किसी भी राष्ट्र के विकास की आधारशिला होती है- निशंक

January 7, 2020 | samvaad365

ओडिशा: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने शिक्षा ‘ओ’ अनुसंधान विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर में SOA व्याख्यानमाला का प्रथम व्याख्यान दिया। जिसका विषय था “नए भारत में नई शिक्षा”।  उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी भी राष्ट्र के विकास की आधारशिला होती है। हमारे देश ने अत्‍यन्‍त प्राचीन काल से ही पूरे विश्‍व को आध्‍यात्मिक ज्ञान के प्रकाश से आलोकित किया है।

भारतीय गुरूकुल परम्‍परा में ज्ञान-विज्ञान के अध्‍ययन तथा अध्‍यापन की प्राचीन काल से ही बहुत समृद्ध परम्‍परा रही है। उन्होंने आगे कहा कि आज एक बार फिर हमारा देश प्रधानमन्‍त्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में ज्ञान-विज्ञान और आध्‍यात्मिक मूल्‍यों के बल पर ‘विश्‍वगुरू’ बनने की राह पर गतिमान है। मैं हमेशा से मानता हूँ कि केवल गुणवत्तापरक, नवाचार युक्त शिक्षा से देश वैश्विक महाशक्ति बन सकता है।

यह खबर भी पढ़ें-जेएनयू को राजनीति का अड्डा नहीं बनने देंगे- डाॅ निशंक

यह खबर भी पढ़ें-HRD मंत्री निशंक पहुंचे भुवनेश्वर… IIT भुवनेश्वर के अधिकारियों से की समीक्षा बैठक

संवाद365/मोहित पोखरियाल

45257

You may also like