ऊर्जा निगम का ट्रांसफॉर्मर बना लोगों की परेशानी, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

November 15, 2019 | samvaad365

टिहरी: नरेंद्रनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जयकोट में बिजली विभाग द्वारा लगाया गया ट्रांसफार्मर लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। इसको लेकर लोगों को कहना है कि और कई बार इस समस्या को लेकर विभाग को अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक ट्रांसफर नहीं हटाया गया है। अब आलम यह है कि जय कोर्ट मातृछाया में सड़क किनारे मकान के बगल में ऊर्जा विभाग द्वारा लगाए गए ट्रांसफॉर्मर के कारण वहां पर जीना मुश्किल हो गया है। कभी-कभी वहां करंट भी आ रहा है। ग्रामीण ताजवीर सिंह नेगी, कलम सिंह नेगी, दुर्गा देवी आदि का कहना है कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत संबंधित विभाग से भी की लेकिन अभी तक वहां से ट्रांसफार्मर नहीं हटा है जिससे उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने प्रशासन से शीघ्र ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

यह खबर भी पढ़ें-जिला अस्पताल में बंद हुई अल्ट्रासाउंड सेवा… लोगों को झेलनी पड़ रही है परेशानी

यह खबर भी पढ़ें-जारी है आयुष छात्रों का आमरण अनशन… आयुष मंत्री हरक सिंह के विरोध में निकाली शवयात्रा

संवाद365/बलवंत रावत

43477

You may also like