सीमांत गांव में आईटीबीपी का शानदार काम… स्वास्थ्य और शिक्षा का शिविर का आयोजन

November 23, 2019 | samvaad365

चमोली: उत्तराखंड के बाॅर्ड गांव रायगढ़ी में आईटीबीपी की पहली बटालियन ने शिक्षा स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने लाभ उठाया. सीमांत क्षेत्रों की रखवाली के साथ ही जवान ग्रामीणों को अन्य माध्यमों से लाभ देने में भी सहयोग करते हैं. इसी कार्यक्रम के तहत नीति घाटी तपोवन के रायगढ़ी स्कूल में भारत सरकार के सिविल एक्शन प्लान के तहत एक विशाल मेडिकल कैंप और शिक्षा उन्नयन शिविर का आयोजन किया गया. साथ ही इस दौरान विद्यालय को डिजिटल बनाने के लिए एक कम्पूटर सेट भी दिया गया. इस अवसर पर लगे स्वास्थ्य शिविर में बल के डाक्टरों द्वारा करीब 400 ग्रामीणों ओर स्कूली बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं मुफ्त दवाइयां वितरित की गयी. स्वास्थ्य शिविर के अलावा ग्रामीणों के 40 पशुओं के लिए पशु चिकत्सक द्वारा रख रखाव ओर देखभाल की जानकारी सहित पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण एवं मुफ्त पशु दवाई वितरित की गयी.

यह खबर भी पढ़ें-BJP साबित नहीं कर पाएगी बहुमत… सरकार हम ही बनाएंगे- शरद पवार

यह खबर भी पढ़ें-LIVE: महाराष्ट्र की सियासत पर शिवसेना-एनसीपी की प्रेस वार्ता

संवाद365/पुष्कर नेगी

43740

You may also like