LIVE: महाराष्ट्र की सियासत पर शिवसेना-एनसीपी की प्रेस वार्ता

November 23, 2019 | samvaad365
महाराष्ट्र में कल रात अपने चरम पर सियासी घटनाक्रम है पहले एनसीपी कांग्रेस उद्धव के नाम पर सहमति जता रही थी. सुबह होते ही फणनवीस ने शपथ ली मुख्यमंत्री की और अजित पवार ने डिप्टी सीएम की. अब शिवसेना एनसीपी इसपर प्रेस कांफ्रेंस कर रही हैं.
LIVE
हमारे पास संख्या बल पर्याप्त है… हम सरकार बनाएंगे – शरद पवार
  • बीजेपी सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाएगी- शरद पवार
  • हमें जो भी जरूरी कार्रवाई करनी होगी हम करेंगे- शरद पवार
    अजित के पास 54 विधायकों के दस्तखत वाली चिट्ठी थी
  • शिवसेना जो करती है डंके की चोट पर करती है, यह छत्रपति शिवाजी के महाराष्ट्र पर फर्जीकल स्ट्राइक है. – उद्धव
  • अजित पवार का फैसला खुद का
    शिवसेना एनसीपी की साज्ञा प्रेस कांफ्रेस में शरद पवार ने कहा कि अजित का यह फैसला खुद का है पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है. हमने यह फैसला किया था कि हम शिवसेना के साथ हैं.
  • शिवसेना और एनसीपी की प्रेस वार्ता में कई वो विधायक भी हैं जो अजित पवार के साथ राज्यपाल भवन गए थे.
43721

You may also like