त्यौहार के मौसम में पहाड़ों में भी पहुंचाई जा रही नकली मिठाई

October 23, 2019 | samvaad365

चमोली: खाद्य सुरक्षा विभाग ने चमोली जिले के कर्णप्रयाग बाजार में मिठाइयों की दुकानों में छापेमारी की इस दौरान उन्होंने तीन होटलों से मिठाईयों के सैम्पल लिए और साफ सफाई को लेकर होटल स्वामियों को फटकार भी लगाई. इस दौरान रोड़वेज की बस में जा रही 80 किलो मिलावटी मिठाई को भी जब्त किया गया. त्यौहारी सीजन शुरू होते ही मिलावटखोर सक्रीय हो गये है. पहाड़ो में इन दिनों सब्जी के ट्रकों व बसों के जरिये नकली मावादूधपनीर व घी सहित डिब्बा बंद मिठाइयों की बड़ी खेप बाजारों में पहुंचाई जा रही है. जिससे ये मिलावटी मिठाईयां लोगो की जान पर भारी पड़ सकती है. बड़ा सवाल अब इस बात का है कि आखिर खाद्य पदार्थो में मिलावट की जांच करने वाला खाद्य सुरक्षा विभाग आखिर कर क्या रहा है.

https://www.youtube.com/watch?v=BEIHwgksO4I

यह खबर भी पढ़ें-जनरल स्टोर के गोदाम में लगी भीषण आग… लाखों का सामान हुआ खाक

यह खबर भी पढ़ें-केबीसी की हाॅट सीट पर उत्तराखंड पुलिस का जवान सुमित तड़ियाल… जीते 3 लाख 20 हजार

संवाद365/पुष्कर नेगी

42812

You may also like