चांदपुर: बाढ़ के पानी से तबाह हुई किसान की फसल , किसानों ने धरना प्रदर्शन कर मांगा मुआवजा

June 29, 2021 | samvaad365

चांदपुर तहसील प्रांगण में राष्ट्रीय किसान मजदूर के कार्यकर्ताओं ने बाढ़ के पानी से तबाह हुई फसलों के मुआवजे को लेकर तहसील प्रांगण में धरना शुरू दिया । बता दें कि पहाड़ों पर लगातार हुई वर्षा के कारण चांदपुर के खादर इलाके में बाढ़ ने दर्जनों गांव को अपनी चपेट में ले लिया है । वही गंगा का जलस्तर बढ़ने से किसान की खून पसीने से सींची गई गन्ने की फसल व अन्य फसल पूरी तरह से पानी में जलमग्न हो गई है जिसको लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर के बैनर तले आज चांदपुर तहसील प्रांगण में किसानों ने धरना प्रदर्शन किया और चांदपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मुआवजे की मांग की । किसानों का आरोप है कि जिला प्रशासन द्वारा चांदपुर खादर इलाके में पानी से बचाव के लिए व्यवस्था का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक जिला प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिसको लेकर दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में हैं।

संवाद365,रोहित कुमार

यह भी पढ़ें-बड़ी खबरः हाईकोर्ट के फैसले पर सरकार ने बदली एसओपी, चारधाम यात्रा पर अग्रिम आदेश तक रोक

 

63181

You may also like