खाड़ी में ऑल वेदर पुल के उद्घाटन के दौरान बीआरओ और स्थानीय लोग भिड़े,बीआरओ पर लगाया स्थानीय लोगो ने आरोप

June 29, 2021 | samvaad365

सोमवार को खाड़ी में निर्मित पुल का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल शुभारंभ किया। सप्ताहभर से बीआरओ उद्घाटन की तैयारियों में जुटा था। इस बीच स्थानीय लोग आलवेदर सड़क निर्माण की कमियों और इससे उत्पन्न परेशानियों को बीआरओ के अधिकारियों और प्रशासन को लगातार अवगत करा रहे हैं। आरोप है कि उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान बीआरओ के अधिकारी ने स्थानीय प्रतिनिधि के बीच कहासुनी हो गई। बीआरओ के अधिकारी ने उन्हें धमकाने और अपशब्द का प्रयोग किया। जिसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। मौके पर पहुंची एसडीएम युक्ता मिश्र ने किसी तरह मामले को शांत कराया। ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बीआरओ के कमांडर वीके श्रीवास्तव और टीम को जीआईसी जाजल, जाजल खेल मैदान, खाड़ी बाजार, क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग, पेयजल लाइन, डंपिंग जोन का स्थलीय निरीक्षण कराकर समस्या बताई। आगे पढ़ें..

कहा कि खाड़ी पुल का निर्माण शुरु से ही संदेह के दायरे में है। ग्रामीणों ने कहा खाड़ी में उत्तराखंड आंदोलन में मुजफ्फरनगर कांड के शहीद रविंद्र रावत (पोलू) और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के स्मारक को कई बार आश्वासन के बावजूद बीआरओ ने नहीं बनाया। पुल निर्माण की सामग्री को नीचे नदी में प्रवाहित किया गया। पुराने पुल के नीचे सपोर्ट के लिए लगाए गए लोहे के गार्डर भी खतरा बने हुए हैं। जिसके बाद एसडीएम मिश्र और बीआरओ के कमांडर श्रीवास्तव ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। इस मौके पर जिपं सदस्य सरिता रौतेला, दिनेश पंवार, सिद्धार्थ समीर, सुनीता नेगी, राजेंद्र पंवार, सुरजीत रौतोला, नरेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे। बीआरओ के कमांडर ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम सफल रहा। स्थानीय जायज समस्याओं को हल किया जाएगा।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-चांदपुर: बाढ़ के पानी से तबाह हुई किसान की फसल , किसानों ने धरना प्रदर्शन कर मांगा मुआवजा

63185

You may also like