फतेहपुर: शो रूम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

October 2, 2020 | samvaad365

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के कस्बे स्थित एक टायर के शो रूम में अचानक आग लग गई , आग की लपटे इतनी तेज थी की आसपास के लोग काफी भयभीत हो गए। वहीँ इस घटना की सूचना शो रूम मालिक ने फायर ब्रिगेड को दी लेकिन फायर ब्रिगेड के देर से पहुँचने पर सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीँ घटना के बाद शोरूम के बाहर राहगीरों व व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत भी की लेकिन आग नहीं बुझ पायी और आग की चपेट में आने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। वहीँ शोरूम मालिक का कहना है की मैं घर पर था तभी छतों से देखा धुवां है,जब दूकान आकर देखा तो सारा सामान जलकर राख हो गया, लगभग 20-25 लाख का सामान जल कर राख  हो गया, नगर पंचायत के पास पांच टैंकर हैं लेकिन पांच घंटे बीतने के बाद भी पानी का टैंकर नहीं आ पाया। वहीँ इस मामले में फायर ब्रिगेड इंस्पेक्टर ने बताया की जैसे ही मुझे सूचना मिली की यामाहा एजेंसी के बगल टायर की दूकान में आग लग गई है, जिसके बाद स्टाफ के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा जब तक काफी  सामान जल चुका था, शोरूम मालिक के कहने अनुसार आग शार्ट सर्किट से लगी है लेकिन बाद में जांच में पता चलेगा की घटना कैसे हुई है, लगभग पांच दस लाख  नुकसान हो गया है।

असलम (शोरूम मालिक) का कहना है की मैं घर पर था तभी छतों से देखा धुवां है ,जब दुकान आकर देखा तो सारा सामान जलकर राख हो गया , लगभग 20 25 लाख का सामान जल कर राख  हो गया, नगर पंचायत के पास पांच टैंकर हैं लेकिन पांच घंटे बीतने के बाद भी पानी का टैंकर नहीं आ पाया।

ओम जी (फायर ब्रिगेड इंस्पेक्टर)ने बताया की जैसे ही मुझे सुचना मिली की यामाहा एजेंसी के बगल टायर की दूकान में आग लग गई है, जिसके बाद स्टाफ के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा जब तक काफी  सामान जल चूका था, शोरूम मालिक के कहने अनुसार आग शार्ट सर्किट से लगी है लेकिन बाद में जांच में पता चलेगा की घटना कैसे हुई है, लगभग पांच दस लाख  नुकसान हो गया है।

https://youtu.be/j0XADVX19ns

यह खबर भी पढ़ें-लाल बहादुर शास्त्री और गांधी जयंती पर सीएम रावत ने दी श्रद्धांजलि

संवाद365/अतीक अहमद 

54905

You may also like