फतेहपुर: फेसबुक के जरिए गरीबों को मिल रही मदद… कुछ युवा मिलकर गरीबों के घर पहुंचा रहे राशन

May 17, 2020 | samvaad365

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में लॉक डाउन के बाद छोटे व्यापार करने वाले गरीब परिवारों का रोजगार छीन गया है। जिसे देखते हुए जिले के रहने वाले युवा फेसबुक में अपना नंबर डालकर जरुरत मंदो को खाने पीने की सामग्री पहुंचा रहे है। युवाओं ने बताया की लॉक डाउन में बहुत से ऐसे परिवार है जो छोटा व्यापार कर अपनी जीविका चला रहे थे लेकिन घर में खाने पीने की सामग्री ख़त्म हो जाने के बाद किसी से मदद भी नहीं मांग रहे थे, ऐसे लोगों के लिए हम सभी मिलकर सभी को खाने की सामग्री देने के लिए दोस्तों से चंदा इकठ्ठा कर डेली 200 परिवारों की मदद कर रहे हैं, सामग्री में 10 किलो आटा, एक की दाल, 2 किलो चीनी, एक लीटर कडुआ तेल, डालडा, और मसाले सहित सब्जी देकर उनकी मदद की जा रही है।  जिसके लिए फेसबुक में नंबर वायरल कर जिले के लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है, रमजान के पर्व को देखते हुए जरुरत मंदो को शहरी और रोजा खोलने की सामग्री भी दी जा रही हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=0kGU2z5OiLQ

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: कोरोना के नए 7 पॉजिटिव मामलों से मचा हड़कंप… अन्य प्रदेशों से लौटे थे मरीज

संवाद365/अतीक अहमद

49824

You may also like