हरदोई: कोरोना के नए 7 पॉजिटिव मामलों से मचा हड़कंप… अन्य प्रदेशों से लौटे थे मरीज

May 17, 2020 | samvaad365

हरदोई: हरदोई जिले में कोरोना के सात और नए मामले सामने आए हैं। इनमें से संडीला में दो शाहाबाद में 3 और भरखनी में 2 केस सामने आए हैं। इनमें जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह सभी गाजियाबाद महाराष्ट्र व मुंबई शहर से लौटे थे। फिलहाल जिले में कोरोना के टोटल मामले 13 हो गए जिनमें से दो लोग ठीक हो गए है जबकि 11 केस अभी एक्टिव है।

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में हुई जांचों में हरदोई के 7 केस पॉजिटिव पाए गए।मामले की सूचना मिलने पर जिले में हड़कंप मच गया। सीएमओ डॉ एस के रावत ने इन सभी सात मरीजों के पॉजिटिव रिपोर्ट आने की पुष्टि की है। शाहाबाद इलाके में जो दो लोगों की पुष्टि हुई उनमें कस्बे के मोहल्ला दिलावरपुर निवासी प्रदीप 11 मई को लाल कुआं गाजियाबाद से आया था।इसी तरह कुरसेली गांव के रहने वाले मनीराम अवधेश आलूंगे महाराष्ट्र से 12 मई को यहां उतरे थे।इसी प्रकार भरखनी ब्लाक के कमालपुर के रहने वाले दोनों व्यक्ति भी दूसरे प्रदेश से आए थे।सभी पांचों लोगों के शाहबाद उतरने के बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कर उन्हें मंझिला थाना क्षेत्र के चठिया स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया था।

इसी प्रकार संडीला के गौस निवासी महिला सीता 13 मई को ग़ाज़ियाबाद से आईं थी और संदिग्ध पाए जाने पर 14 को हरदोई से सैम्पल भेजा गया था। वहीं ग्राम सोहिलामऊ थाना संडीला निवासी रामेश्वर 13 मई को मुम्बई से आए थे और 14 को हरदोई से सैम्पल भेजा गया था इनकी भी 16 मई को रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।

यह खबर भी पढ़ें-केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई घोषणाओं पर सीएम रावत ने दी प्रतिक्रिया

संवाद365/लवी खान

49821

You may also like