फिरोजपुर : पीएम ने कहा सीएम चन्नी से कहना कि मैं जिंदा लौट आया

January 5, 2022 | samvaad365

पंजाब के फिरोजपुर से बड़ी खबर आ रही है। यहां प्रधानमंत्री मोदी के काफिले का प्रदर्शनकारियों ने 20 मिनट तक रोके रखा। जिस कारण प्रधानमंत्री मोदी को भटिंडा एयरपोर्ट पर वापिस लौट जाना पड़ा। एयरपोर्ट पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों से कहा कि सीएम चन्नी से कहना कि मैं जिंदा लौट आया। बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रैली करने के लिए फिरोजपुर जाना था। जब वह रोड के द्वारा फिरोजपुर जा रहे थे तो उनके रास्ते पर कोट कपूरे के पुल पर 20 ट्रेक्टरों ने जाम लगाकर पीएम मोदी के काफिले को रोक दिया। पंजाब पुलिस उन प्रदर्शनकारियों और जाम को क्लियर करने में नाकाम रहे। जिस कारण मोदी का काफिला 20 मिनट तक पुल पर ही रुका रहा।भाजपा के रा. अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जब पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को फोन लगाया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। बता दें कि पीएम के दौरे के मद्देनजर कल मंगलवार को पंजाब पुलिस ने एसपीजी प्रोटोकॉल के अनुसार रिहर्सल भी की थी। बावजूद इसके प्रधानमंत्री के काफिले को 20 मिनट तक रोके जाना पंजाब सरकार और पुलिस की फेलियर को दर्शाता है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –सीएम धामी से की वन संरक्षक (हॉफ) विनोद कुमार सिंघल के नेतृत्व में आई.एफ.एस. एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भेंट

 

71089

You may also like