20 लाख की शराब बरामद के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

September 8, 2019 | samvaad365

हरदोई: हरदोई की बेनीगंज पुलिस व सर्विलांस सेल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता पाई है। 20 लाख की शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से चार वाहन व नकली रैपर ढक्कन भी बरामद हुए है। वहीं इस गिरोह का एक साथी भाग निकलने में सफल रहा।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मुखबिर से सर्विलांस सेल के प्रभारी राकेश उपाध्यय स्वाट टीम प्रभारी अरविंद यादव व बेनीगंज कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी को सूचना मिली थी कि लखनऊ की तरफ से कुछ गाड़ियां अतरौली की तरफ आ रही है जो संदिग्ध है।सूचना अपर टीम ने नेवादा पुलिया के पास बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू की।बताया कि इसी बीच स्कार्पियो, इको,मारुति वैन व पिकअप डाला आता दिखा तो उन वाहनों को रोंका गया और उनकी तलाशी की गई।तलाशी के दौरान वाहनों से भारी मात्रा में हरियाणा की शराब रैपर ढक्कन आदि बरामद हुए।

एसपी के मुताबिक शराब की पेटियों की जब गिनती हुई तो उसमें 560 पेटी में 25 हजार 400 पौवा व अन्य शराब बरामद की गई।इस शराब की कीमत करीब 20 लाख बताई गई है।एसपी ने बताया कि पकड़े गए लोगों ने अपने नाम प्रेमचंद निवासी हबीबपुर काकोरी,हरिओम चक अमावा बंथरा लखनऊ,केशव यादव बीकामऊ थाना सोरामऊ जनपद उन्नाव व मुकेश अवस्थी निवासी मगरा सण्डीला बताया जबकि इनका साथी विजय निवासी अलीगंज लखनऊ भाग निकला।एसपी ने बताया कि शराब बड़ी मात्रा में किन को बेंचते थे इसकी भी जानकारी कराई जा रही।

यह खबर भी पढ़ें-धूमधाम से मनाया दुबड़ी का त्यौहार…लोगों ने की सुख-समृद्धि की कामना 

यह खबर भी पढ़ें-आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं के कार्यालय का उद्घाटन

संवाद365/लवी खान

41279

You may also like