गाजियाबाद: गाजियाबाद प्रशासन की शानदार पहल… छात्राएं बनी आईएएस और आईपीएस

January 29, 2020 | samvaad365

गाजियाबाद: पीएम मोदी का जोर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर ज्यादा रहता है…. गाजियाबाद भी इससे अछूता नहीं रहा…. इन छात्राओं को जरा देखिए … कोई डीएम के बगल में बैठा है तो एसपी के बगल में बैठकर पुलिस प्रशासन के गुर सीख रहा है…. जिस पोस्ट पर पहुंचने के लिए देश का प्रतिष्ठित एग्जाम निकालना पड़ता है… उस पद को जानने के लिए समझने के लिए इन छात्रओं को अभी से ही मौका दिया जा रहा है…. गाजियाबाद सीडीओ ने 10 स्कूली छत्राओं को चयनित किया है, जोकि एक दिन के लिए आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, जज आदि के साथ रहेंगी, ये छात्राएं भविष्य में जो बनना चाहती है. उन्ही के हिसाब से उन अधिकारियों के साथ अपना एक दिन बिताएंगी. इन छात्राओं में कोई जिलाधिकारी बना है तो कोई एसपी बना है… इनका कहना है कि ये भी बड़े होकर आईएएस या फिर आईपीएस बनना चाहते हैं…. वहीं दूसरी तरफ सीडीओ के दफ्तर में बैठी छात्रा सपना भी आईएएस बनना चाहती हैं।

देशभर में बेटियों को आगे बढाने के लिए कई तरह से काम किए जा रहे हैं… लेकिन गाजियाबाद प्रशासन की ये पहल वाकई काबिले तारीफ हैं. और एक मिसाल कायम करती है…  प्रशासन कैसे काम करता है संवेदी पुलिसिंग क्या होती है यह सब जानकर ये छात्राएं निश्चित तौर पर भविष्य में अपने सपनों को पाने के लिए सहज नजर आएंगी… और जिस पोस्ट पर आज वो महज कुछ घंटे बैठी हैं उस पोस्ट पर बैठकर अपने अपने जिलों की कमान संभाल पाएंगी।

यह खबर भी पढ़ें-MIT- WORLD PEACE UNIVERSITY, PUNE में आयोजित CLARION CALL कार्यक्रम में HRD मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ हुए शामिल

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/नदीम शाहीन

46083

You may also like