MIT- World Peace University, Pune में आयोजित Clarion Call कार्यक्रम में HRD मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ हुए शामिल

January 29, 2020 | samvaad365

MIT- World Peace University, Pune में आयोजित Clarion Call कार्यक्रम में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा सामाजिक नेतृत्व के लिए चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों को भी निशंक ने देखा। उन्होंने कहा कि MIT – World Peace University प्रौद्योगिकी, शोध, सामाजिक नवाचार और भागीदारी के साथ मूल्यपरक शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा भारत के पारंपरिक ज्ञान को नवाचार के साथ आगे बढ़ाने के मुहिम से अत्यंत प्रभावित हूँ।

वहीं विश्व शांति और जनतंत्र के लिए भारत के पारंपरिक मूल्यों पर एमआईटी पीस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति, भारतीय मूल्यों और भारत का मानवतावादी दर्शन पूरे विश्व को मार्गदर्शन प्रदान करता है। भारत केंद्रित हमारी नई शिक्षा नीति जहां नवाचारयुक्त, गुणवत्तापरक, शोधपरक होगी वहीं यह भारत के शाश्वत जीवन मूल्यों पर भी आधारित होगी। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि एमआईटी पीस विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ गवर्नेंस के विद्यार्थियों को राजनीति विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षा दी जाती है।  हमारे विद्यार्थियों को इस बात पर ध्यान देना है कि कैसे हम भारत को ज्ञान आधारित महाशक्ति बना सकें। हमने पूरे विश्व को परिवार माना है और हमें अपना जीवन परोपकार और विश्व कल्याण के लिए समर्पित करने की आवश्यकता है। हमारी संस्कृति हमें संवेदनशील बनाती है यही कारण है कि हमारे युवाओं में पूरी दुनिया के दुख दर्द को मिटाने की क्षमता है ।

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय, पुणे (महाराष्ट्र) में डेस्टिनेशन इंडिया कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉ० विनय सहस्रबुद्धे, अध्यक्ष आईसीसीआर, डॉ० अनिल सहस्रबुद्धे, चेयरमैन एआईसीटीई, डॉ० रजनीश जैन, सचिव यूजीसी, डॉ० एस बी मजूमदार, चांसलर सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय, डॉ० विद्या, प्रो चांसलर सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय, डॉ० रजनी, कुलपति सिंबोसिस विश्वविद्यालय, डॉ० नितिन, कुलपति सावित्री बाई फुले पुणे विश्वविद्यालय भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार भारत को अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए आकर्षक गंतव्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय पुणे एवं सावित्री बाई फुले पुणे विश्वविद्यालय द्वारा गंतव्य भारत के नाम से राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जो हमारे स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम से पूरा तारतम्य रखता है। हमने वसुधैव कुटुंबकमके मूलमंत्र को शिक्षा से साकार करने का व्रत लिया है। भारत ने प्राचीनकाल से ही पूरे विश्व के विद्वानों को अपनी तरफ आकर्षित किया है, जो दुनिया की प्रकृति पर मौलिक प्रश्नों के उत्तर की तलाश में हमारे नालंदा, तक्षशिला और विक्रमशिला जैसे प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में आते थे।

यह खबर भी पढ़ें-HRD मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने 87 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया सम्मानित

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/मोहित पोखरियाल

46079

You may also like