गाजियाबाद: कोरोना से निपटने के लिए जेल की तैयारी… कैदी तैयार कर रहे हैं मास्क

March 19, 2020 | samvaad365

गाजियाबाद: गाजियाबाद की जिला कारागार प्रशासन भी कोरोना वायरस को लेकर सतर्क हो गया है. डासना जेल कारागार के जेलर आनंद कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस लेकर जेल प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क है. डासना जेल को पूरी तरीके से सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा डासना जेल में जो बंदी कैदी है उनके द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिये मास्क बनाए जा रहे हैं. लगभग 20 बंदी कैदी रोजाना 1000 मास्क बना रहे हैं. मास्क को जेल प्रशासन जेल में बंद कैदियों से मुलाकात करने आने वाले मुलाकतयो को दे रहा है .

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी: 2022 विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू

यह खबर भी पढ़ें-पिथौरागढ़: ट्यूलिप गार्डन में खिले फूल… पर्यटन में लगेंगे चार चांद

संवाद365/नदीम शाहीन

47873

You may also like