गुजरात: डायमंड सिटी में कोरोना से सैकड़ों मौत, शमशान हुए फुल

April 14, 2021 | samvaad365

गुजरात में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं , डायमंड सिटी में कोरोना से हो रही मौतों से श्मशान गृह में शवों की लंबी कतारें हैं। शमशान घाट पूरी तरह से फुल हैं ,हांलाकि मनपा और ट्रस्ट के सहयोग से अब युद्धस्तर पर दो और श्मशान गृह में दाह संस्कार की व्यवस्था कर दी गई है।  अब लिंबायत और बुडिया गांव श्मशान में भी दाह संस्कार होगा।  शहर में अब 6 श्मशान में शवों का दाह संस्कार हो रहा है।

सूरत में कोरोना से रोजाना इतनी मौतें हो रही हैं कि महानगर पालिका और प्राइवेट शववाहिनी भी कम पड़ गई है। लोग निजी गाड़ियों में शव डालकर श्मशान ले जा रहे हैं। निजी वाहन में शव देखकर लोगों में भय का माहौल है।

वहीं शमशान घाट का भी बुरा हाल है ।  सूरत शहर में रांदेर के दो और रामपुरा के एक कब्रिस्तान में कोरोना से मरने वालों को दफनाया जा रहा है। तीनों कब्रिस्तान में सामान्य दिनों में दो से तीन मैय्यत आती थीं, लेकिन, अब रोजाना 10 से 12 शव आ रहे हैं। एसे में कोरोना के प्रति लोगों में भी भय का माहौल है ।

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें – कोरोना विस्फोट : तिहाड़ जेल में 190 कैदी कोरोना संक्रमित

 

60443

You may also like