पिथौरागढ़: धारचूला में निर्माणाधीन तटबंध के कार्य का सर्वे ऑफ इंडिया और सर्वे ऑफ नेपाल ने किया संयुक्त निरीक्षण

April 14, 2021 | samvaad365

पिथौरागढ़: धारचूला में सिंचाई विभाग द्वारा निर्माणाधीन तटबंध के कार्य में नेपाल के द्वारा पूर्व में भी कई बार आपत्तियां दर्ज की गई है. नेपाल के द्वारा आपत्ति होने के बाद भारत सरकार और नेपाल सरकार के तत्वाधान में उपजिलाधिकारी धारचूला की अध्यक्षता में एक सर्वे किया गया.

दोनों देश से निरीक्षण करने आयी सर्वे ऑफ इंडिया और सर्वे ऑफ नेपाल की टीम द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया. बता दें की इस खबर को संवाद 365 द्वारा प्रमुखता से चलाई गई थी. जिसके बाद इस पर संयुक्त निरीक्षण में नेपाल के अधिकारी एवं भारतीय अधिकारी द्वारा धरातल में किये जा रहे सिंचाई विभाग के कार्यं का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद नक्शों का मिलान किया जा रहा है. जिसके पश्चात संयुक्त जांच की रिपोर्ट दोनों देशों के गृहमंत्रालय को सोंपी जायेगी.

उक्त स्थल पर सिंचाई विभाग के द्वारा आर्मी के भवनों को पास तटबंध निर्माण कर बचाया जा रहा है. बता दें की 2013 आपदा में नदी का बहाव तेज होने के कारण दोनों देशों का भूभाग नदी के भेंट चढ़ गया था. भारत के द्वारा अपने हिस्से पर किए जा रहे निर्माण पर कुछ माह पूर्व नेपाल की मीडिया के द्वारा काफी ज्यादा विवाद किया गया था, जिसके बाद दोनों देशों की सहमति के बाद स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में तेरवीं का भोज पड़ा महंगा ,गांव में कोरोना विस्फोट

60433

You may also like