हमीरपुर: अन्ना पशुओं से निजात दिलाने की मांग… ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

December 11, 2019 | samvaad365

हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जिले में अन्ना पशुओं से परेशान दर्जनों किसानों ने गौशाला बनवाकर फसल संरक्षित करने की मांग की है. किसानों का कहना है कि इसके पूर्व में भी वह ज्ञापन देकर गौशाला निर्माण की मांग कर चुके हैं. लेकिन अभी तक हम लोगों को समस्या से निजात नहीं दिलाया गया है. मामला सुमेरपुर विकासखंड के दरियापुर गांव का है. जहां के दर्जनों किसानों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि उनके गांव में अन्ना पशुओं से फसल की सुरक्षा के लिए गौशाला का निर्माण कराया जाए. किसानों का कहना है कि इससे पूर्व में उन्होंने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई थी जिस पर बिल्कुल ही गलत आख्या प्रस्तुत की गई है.

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: शिक्षक की प्रताड़ना से छात्र ने की आत्महत्या!… ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: हर्ष फायरिंग में बालक घायल

संवाद365/प्रदीप कुमार

44340

You may also like