हापुड़: कंडेनसर बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

September 24, 2020 | samvaad365

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में एनसीआर क्षेत्र में नामचीन कम्पनी सी टैक के नकली बिजली कंडेनसर बेचनें वालें गिरोह का पर्दाफाश किया। जिसमें दो सदस्यों को गिरफ्तार कर 10 पेटी नकली कंडेनसर, स्टीकर व अन्य सामान बरामद किया। पिलखुवा थाना प्रभारी नरेश सिंह ने बताया कि बुद्ववार रात्रि दतेड़ी चौराहें पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक बैगनार कार को रोककर दो लोगों को गिरफ्तार किया तथा गाड़ी से 10 पेटी नकली सी टैक कम्पनी के कंडेनसर बरामद किए। पकड़े गए बदमाशों ओमकार व अनिल ने बताया कि वे लोग मौहल्ला अर्जुन नगर में खाली पड़े प्लाट में सी टैक कम्पनी का मार्का लगाकर नकली बिजली कंडेनसर बनाकर मंहगे दामों पर बेचते है।पुलिस ने माल बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया।

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: एआरटीओ ऑफिस के बाहर कांग्रेस का सांकेतिक धरना, धीमी गति से लाईसेंस बनाने का लगाया आरोप

संवाद365/आरिफ कस्सर

54634

You may also like