हापुड़: राम मंदिर शिलान्यास के बाद मनाया गया दीपोत्सव, 2100 दीप किए गए प्रज्जवलित

August 6, 2020 | samvaad365

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में प्रभु श्री राम की भक्ति में 05 अगस्त को देश भर के साथ साथ हापुड़ में भी प्रकाश उत्सव मनाया। 492 वर्षों का भीषण संघर्ष , सैकड़ों युद्ध, लाखों योद्धाओं -सैनिकों – भक्तों और साधुओं का बलिदान देकर वो घड़ी आई है जब सम्पूर्ण ब्रामण्ड के स्वामी  भारत के प्राण, सनातन के गौरव मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम पुनः अपने धाम में प्रतिष्ठित होंगे जिससे सिर्फ अयोध्या नगरी ही नहीं अपितु समस्त विश्व के प्रत्येक व्यक्ति एवं रामभक्त गौरवान्वित होगा। विश्व हिन्दू परिषद हापुड़ के नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने बताया कि आज के इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए वह मात्र 16 वर्ष की किशोरावस्था में आज से 28 वर्ष पूर्व कार सेवा में जब देश भर में आंदोलन चल रहा था तब इन्होंने भी उस महान्दोलन में भागीदारी दी थी जिसमें इन्होंने 15 दिनों के लिए सहारनपुर जेल में भी रखा गया, वे आगे बताते हैं कि उस समय यह सब एक सपने के समान था लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में सभी राम भक्तों का सपना साकार होने जा रहा है जो आने वाले कल खंडों में याद किया जायेगा।

जिला प्रमुख विकास गुप्ता ने कहा राम जन्म भूमि के पावन अवसर पर उन लाखो रामभक्तो को शत शत नमन है जिन्होंने इस आंदोलन में अपने प्राण न्योछावर कर आज हमें इस अवसर का साक्षी बनाया है वास्तव में यह एक अद्भुत विजय है जिसे 492 वर्षों के लंबे समय तक चले संघर्ष के उपरांत प्राप्त की है मेरा उन सभी पुण्य आत्माओं को शत शत नमन जिन्होंने सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया तथा हमें इस अद्भुत घड़ी का साक्षी बना दिया। इसी के साथ विहिप की अगुवाई में सभी अपने घरों में भक्तिमय वातावरण में रहकर इस अद्भुत क्षण को अपने परिवारजन के साथ रहकर जीवन्त किया साथ ही सभी भक्तजनों ने अपने घरों में ही दीपक प्रज्वलित कर एवं राम नाम लेकर उत्सव बनाया तथा इस अद्भुत क्षण में साक्षी बनें। राम भक्तों ने अयोध्या न जा पाने के कारण श्री राम मंदिर को ही अयोध्या जैसा रूप दे दिया।

यह खबर भी पढ़ें-राम मंदिर शिलान्यास के उपलक्ष्य में सीएम आवास में आयोजित हुआ दीपोत्सव, 5100 दिये जलाकर मनाया गया दीपोत्सव

संवाद365/आरिफ कस्सर
52790

You may also like