हापुड़: दो महीने पहले हुए हत्याकांड का खुलासा

December 24, 2019 | samvaad365

हापुड़: हापुड़ की थाना धौलाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 2 महीने पहले हुए हत्या कांड के एक आरोपी को चेकिंग के दौरान धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से लूटी गई बाइक एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। इस लूट व हत्याकांड में तीन आरोपी थे जिनमें से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं दो फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात अब पुलिस कर रही है। आपको बता दें 26 अक्टूबर 2019 दीपावली से 1 दिन पहले ग्राम पारपा के रहने वाले दो भाई बाजार से दीपावली की शॉपिंग कर वापस अपने घर लौट रहे थे तभी पारपा नहर पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने इन दोनों भाइयों को रोक लिया जहां बदमाशों ने उनसे लूट का प्रयास किया और विरोध किए जाने पर दोनों भाइयों को गोली मार दी। जिसमें एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई थी।

वहीं इसका भाई सुनील शर्मा गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को हापुड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया और सुनील शर्मा का इलाज हुआ पुलिस ने इस मामले में अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ धारा 394/ 302/ 307/411/34 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था तभी से पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी लेकिन कल शाम पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की घटना का एक आरोपी अश्मीर जो मूल रूप से थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर के गेसूपुर गांव का रहने वाला है वह आज फिर किसी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहा है तो पुलिस ने काशी नगला गेट पर चेकिंग अभियान चलाया जिसमें एक बाइक पर सवार होकर जब बदमाश उधर आया तो उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन बदमाश भागने का प्रयास करने लगा जिस को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उसके पास से लूटी हुई बाइक एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है तो वहीं आरोपी ने घटना को कबूल किया है और अपने साथ दो अन्य साथी होने की भी बात पुलिस को बताई है अब पुलिस उन दोनों फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तारी की बात कर रही है।

यह खबर भी पढ़ें-

यह खबर भी पढ़ें-

संवाद365/आरिफ कसर

44788

You may also like