कौशांबी: मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 260 लोगों को मिली घर की चाबी

December 24, 2019 | samvaad365

कौशांबी: कौशांबी जिले में प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने 260 लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत चाबी वितरण किया। आवास की चाबी पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल गए। मंझनपुर कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत विशिष्ट दिव्यांगजन एवं प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को आवास की चाबी सौपी गई। इस योजना में ऐसे लोगों को शामिल किया गया जो समाज से उपेक्षित लोगों में से हैं। प्रभारी मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के उपेक्षित लोगों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर आवास देने का काम किया गया। कौशांबी समेत 62 जिलों में मुख्यमंत्री आवास योजना कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ है।

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत स्वामी श्रद्धानंद जी के 93वाँ बलिदान दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल

यह खबर भी पढ़ें-हापुड़: दो महीने पहले हुए हत्याकांड का खुलासा

संवाद365/नितिन अग्रहरि

44792

You may also like