हापुड़: कोरोना संकट में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने किया सफाईकर्मियों का सम्मान

May 15, 2020 | samvaad365

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जहां लॉक डाउन के दौरान गरीब,मजदूर एवं असहाय लोगो के बीच सूखा राशन वितरण कर रहे हैं वहीं वह कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों को भी मास्क सेनेटाइजर वितरित कर रह हैं। दरअसल, हापुड़ में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख रोजाना हापुड़ के रेलवे सफाईकर्मियों का सम्मान करते उन्हें फूल माला पहनाकर पुष्प वर्षा करते हैं।

समाजवादी के जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख यही नहीं रुके बल्कि स्टेशन पर ही पेट की आस में खड़े  कुछ लोगो को सूखा राशन वितरित कर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पहुंच गए और यहां भी उन्होंने घर में खाने की किल्ल्त के चलते मौजूद कुछ महिलाओ को सूखा राशन वितरित किया। इस अवसर पर हमारे संवाददाता से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख ने कहा कि लगातार क्षेत्र को स्वच्छता प्रदान करने में अपनी जान की परवाह न करते हुए जुटे सफाई कर्मी कोरोना योद्धा इस कोरोना जैसी छुआछूत बीमारी से निजात दिलाने में अवश्य कामयाब रहेंगे । हलाकि कोरोना कि इस जंग में स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस कर्मी  भी दिन रात लगे हुए है।परन्तु स्वच्छता से ही बीमारी  सदैव भागती रही है और आगे भी सफाई कर्मी योद्धा इस बीमारी को भगाने में कामयाब रहेंग।

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: पुलिस से मुठभेड़ में अपराधी को लगी गोली, गिरफ्तार

संवाद365/आरिफ कसर

49772

You may also like