हापुड़: पुलिस की शर्मनाक करतूत का वीडियो वायरल… जानें क्या है पूरा मामला….

May 19, 2020 | samvaad365

हापुड़: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रवासी मजदूर हाइवे या रेलवे ट्रैक के सहारे न जाएं इसके लिए सभी जिलों को अलर्ट किया हुआ है। लेकिन कुछ पुलिस कर्मी इसे अपनी मनमानी समझ रहे हैं। जिसमें खाकी को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर हापुड़ सिटी कोतवाली के रेलवे फाटक से आ रही है। इसमें पुलिस कर्मी बिना मास्क के जा रहे दो युवकों को सजा के रूप में रेलवे ट्रैक पर लेट कर चलने को कहते हैं, जबकि मई की तपती धूप में दोनों युवक बार-बार उठ जा रहे हैं तो पुलिस कर्मी उन पर डंडा चला रहे हैं। ये वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर वायरल कर दिया। जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। जिसमें हापुड़ एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने जांच कर पुलिसकर्मी के विरुद्ध गम्भीर आरोप पाए जाने के कारण पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मी तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है वहीं होमगार्ड के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही के लिये जिला कमाण्डेन्ट को रिपोर्ट सौंपी गयी है।

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: 103 साल की बुजुर्ग महिला के साथ हुई लूटपाट मामले में पुलिस ने किया खुलासा

संवाद365/आरिफ कसर

49890

You may also like