हरदोई: 103 साल की बुजुर्ग महिला के साथ हुई लूटपाट मामले में पुलिस ने किया खुलासा

May 19, 2020 | samvaad365

हरदोई: हरदोई के कछौना कस्बे में शनिवार को अज्ञात लुटेरों द्वारा 103 साल की वृद्ध महिला के साथ लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस इस मामले में चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं लुटेरों की निशानदेही पर पुलिस ने महिला से लूटी गई ज्वैलरी को भी दो ज्वैलर्स के यहां से बरामद कर लिया है। बहरहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

शनिवार को कछौना कस्बे में अपने दूसरे घर मे अकेली रह रही 103 साल की श्रीमती को अज्ञात लुटेरों ने पीट कर घायल कर दिया था और उनके पास से जेवर लूट लिए थे।सूचना मिलने पर कोतवाल राय सिंह व सीओ बघौली अखिलेश राजन ने मौके पर पहुंच जानकारी ली थी। घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था। पुलिस ने पीड़िता के पुत्र ब्रजमोहन सोनी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली थी।एसपी अमित कुमार ने मामले के खुलासे के लिए एक टीम गठित की थी।

एएसपी ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस ने 24 घण्टे में खुलासा कर लिया और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।यह गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर कामीपुर रोड से की गई।बताया कि चारों युवा कछौना कस्बे के ही निवासी हैं जिनमें सूरज चौरसिया पुत्र रामचंद्र चौरसिया निवासी इस्लाम नगर, शिवकुमार उर्फ शिवा कंजड़ पुत्र गिरीश कंजड़, राकेश कंजड़ उर्फ छोटू एवं निखिल कंजड़ उर्फ निक्की पुत्रगण स्व० सियाराम समस्त निवासी मो.नटपुरवा ठाकुरगंज, कछौना के हैं।बताया कि इन्होंने दो ज्वैलर्स के यहां गिरवी रखा जेवर भी बरामद करा दिया है।सभी को गिरफ्तार जेल भेजने की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: भीम लाल आर्य ने उठाई कोरोना वायरस संकट में जनता की आवाज

संवाद365/लवी खान

49887

You may also like