हापुड़: ग्रामीणों ने पकड़ी एक्सपायरी बिस्कुटों की खेप

December 20, 2019 | samvaad365

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के गाँव डहाना में ग्रामीणों की जागरूकता के चलते एक नामचीन कंपनी के एक्सपायरी हो चुके केक बिस्कुट चॉकलेट आदि भारी मात्रा में सामाज बरामद किया गया. कम कीमत में कंपनी की चॉकलेट, बिस्कुट, केक धड़ल्ले से दुकानों पर मासूम बच्चों को बेची जा रही है. बिस्किट केक की बिक्री का गोरखधंधा पकड मे आने पर एसडीएम धौलाना को अवगत कराया गया. सेल्समैन को ग्रामीणों ने पकड लिया. इस काम में व्यवसायियों को डबल मुनाफा रहने के कारण इनके द्वारा खुलकर लोगो की सेहत से भी खिलवाड़ किया जा रहा है. फिलहाल एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: मैदानी इलाकों में शीतलहर का कहर

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी: बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस का हमला

संवाद365/आरिफ कसर

44619

You may also like