हरदोई: 16 साल के रामम ने बनाया सीएम योगी का चित्र

June 7, 2020 | samvaad365

हरदोई: हरदोई जिले के एक माध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुख रखने वाले 16 वर्षीय छात्र रामम दीक्षित ने सीएम योगी का चित्र बनाया। दरअसल, रामम 12वीं कक्षा का छात्र है सीएम योगी के जन्मदिन पर रामम ने उन्हें प्रेरण स्रोत मानते हुए छोटे से तोहफे के रूप में उनका सुन्दर चित्र बनाया। इसी के साथ ही रामम सीएम योगी को वो कोरोना योद्धा भी मानते है जिस तरह से इस कोरोना संकट काल में उन्होंने जो भूमिका निभाई है वो सराहनीय है साथ ही रामम अनलॉक 1 में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को कैसे एहतियात बरतने की ज़रूरत है इस संबंध में भी एक स्केच तैयार कर रहे है

रामम की प्रतिभा इस कदर निखर के आ चुकी है कि वो एक बसर किसी दृश्य को देख कर 30 मिनट में ही कागज पर बड़ी सफाई से बना सकते है। रामम भविष्य में मास्टर इन फाइन आर्ट्स कर के एक कलाकार बनना चाहते है। कोरोना आपदा काल में सीएम योगी ने जिस प्रकार प्रदेश को सुरक्षित रखा है हुआ सभी इंतजाम पुख्ता किए हैं उसके बाद प्रदेश के युवाओं के लिए सीएम योगी एक आइडियल बन चुके हैं उसी क्रम में रामम ने भी सीएम योगी को अपना आइडियल बना लिया है उनके जन्मदिन के उपलक्ष में रामम ने सीएम योगी का स्केच तैयार कर उनको धन्यवाद अर्पित किया है। वहीं रामम की इस प्रतिभा को जिले के जन प्रतिनिधियों अधिकारियों ने भी सराहा है। रामम सीएम योगी को अपना आइडियल कोरोना योद्धा मानते हुए उनके स्केच तैयार कर रहे हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=LiAxr_N6UrM

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: डीएम ने किया क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण

संवाद365/लवी खान

50603

You may also like