हरदोई: डीएम ने किया क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण

June 7, 2020 | samvaad365

हरदोई: हरदोई जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कस्बे के सेठ बाबूराम भारतीय इंटर कॉलेज के क्वारन्टीन सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौजूद मरीजों के बारे में ली जानकारी ली। वहीं निरीक्षण के दौरान कुछ समय की देरी से पहुंचें एसडीएम मनोज सागर को क्वारन्टीन सेंटर के गेट पर ही प्रोटोकाल का पाठ पढ़ाते हुए डीएम ने जमकर फटकार लगाई।

दरअसल, हरदोई के पाली कस्बे में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने क्वांटरीन किए गए लोगों के बारे में जानकारी ली तथा देरी से पहुंचे सवायजपुर के उपजिलाधिकारी मनोज सागर को जमकर फटकार लगायी। उन्होंने एसडीएम से कहा कि जब एक घण्टे पहले सूचना दे दी गई थी। तो प्रोटोकाल के तहत क्षेत्र के बॉर्डर पर क्यों नही मिले। तथा पुलिस को भी सूचना नहीं दी। निरीक्षण के दौरान क्वारन्टीन सेंटर पर सेंटर के नोडल अधिकारी सुशील कुमार के गैरहाजिर होने पर डीएम ने नोडल अधिकारी का एक दिन के वेतन पर रोक लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया।

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर: 223 प्रवासियों को भेजा गया घर… सभी प्रवासियों ने पूरा किया क्वारंटीन पीरियड

संवाद365/लवी खान

50600

You may also like