हरदोई: तालाब में डूबने से छात्र की मौत, इलाके में मचा हड़कंप

August 14, 2020 | samvaad365

हरदोई: हरदोई के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रहुला में तालाब में नहाने गये युवक अंकित की डूबने से मौत हो गई। युवक की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम का माहौल है। परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है। 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गांव वालों ने अंकित के शव को तालाब से निकाल लिया है। घर वालों के मुताबिक अंकित अशोक कुमार डिग्री कॉलेज परचल रसूलपुर माधौगंज में पढाई कर पहा था, वो बीएससी फाईनल इयर का स्टूडेंट था जो पढ़ाई में काफी तेज था अंकित दो बहन और तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।

अंकित की मौत से घरवालों के साथ-साथ पूरा गांव सदमे में है। जानकारी के अनुसार अंकित पुत्र नारेंद्र उम्र करीब 23 साल बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे अपने घर से तालाब में नहाने के लिए निकला था। जब वो गांव के उत्तर पूर्व में स्थित तालाब पर पहुंचा जहां पर गांव के ही और भी युवक नहा रहे थे। अंकित ने जैसे ही तालाब में छलांग लगाई तो वो अधिक गहराई में जा पहुंचा जहां से वो निकल नहीं पाया। आसपास नहा रहे युवकों ने अंकित को डूबता देख चिल्लाना शुरू किया। आवाज सुनते ही पूरा गांव तालाब के इर्द-गिर्द इकट्ठा हो गया। गांव के प्रधान पति सुरेश पाल समेत आधा दर्जन लोग तालाब में कूद कर अंकित को ढूंढने लगे पुलिस को खबर दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस और गांव वालों ने  काफी मशक्कत के बाद अंकित को तालाब से बाहर निकाला और फौरन ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम ले जाया गया जहां पर अंकित को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

संवाद365/लवी खान

53083

You may also like