हरदोईः नवीन मंडी स्थल पर डीएम का औचक निरीक्षण… लापरवाहों की लगाई क्लास

November 2, 2019 | samvaad365

हरदोई में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने नवीन मंडी स्थल स्थित दो धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. एक धान क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के कारण बन्द पाया गया. जबकि विपणन शाखा के केंद्र पर एक भी बोरी धान क्रय नहीं पाया गया इस संबंध में उन्होंने केंद्र प्रभारी अवनीश कुमार को कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी दी यदि किसानों का धान नमी के बहाने से वापस किया गया तो एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी.

मौके पर मौजूद तमाम किसानों ने डीएम पुलकित खरे को प्रभारी और आढ़तियो की मिलीभगत का खुलासा करते हुए बताया कि केंद्र प्रभारी द्वारा नमी का बहाना करके वापस किया गया आखिर किसान को अंत में कम दामों पर आढ़तियो के हाथ अपना धान बेचने पर मजबूर होना पड़ता है. जिलाधिकारी ने नवीन मंडी स्थल में 4-5 और केंद्र स्थापित कराने के लिए निर्देश दिए इस मौके पर एसडीम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे.

(संवाद 365/ लवी खान)

यह खबर भी पढ़ें-स्पेशलः जानिए रिकाॅर्डतोड़ केदारनाथ यात्रा से किसको कितना हुआ मुनाफा

43085

You may also like