हरदोई: कोरोना वायरस से अछूते नहीं मंदिर… भगवान की मूर्तियों को पहनाया गया मास्क

March 20, 2020 | samvaad365

हरदोई: कोरोना वायरस की दहशत पूरे विश्व में फैली हुई है,  जिससे अब मंदिर भी अछूते नहीं हैं। हरदोई में आज एक मंदिर का ऐसा नजारा देखने को मिला जिससे यह लगा कि वास्तव में कोरोना का भय अब मंदिरों तक भी पहुंच गया है। यहां के एक प्रसिद्ध दुर्गा माता मंदिर में हनुमान जी व दुर्गा जी को पुजारी ने मास्क के पहना दिए ताकि मंदिर में आने वाले भक्तों को भी इस कोरोना वायरस से बचाव व सुरक्षा के लिए जागरूक किया जा सके।

हरदोई की यह जो तस्वीरें आप देख रहे हैं वह यहां के स्टेशन रोड के प्रसिद्ध दुर्गा माता मंदिर की हैं जहां पर हनुमान जी व दुर्गा जी की मूर्तियों को पुजारियों ने मास्क पहना दिया। जब उनसे हमारी टीम ने इस बारे में बात की तो पुजारी वह भक्तों का कहना था कि कोरोना वायरस का भय हर जगह फैला हुआ है। और काफी भक्तगण भी यहां आते हैं तो हमने भगवान की मूर्तियों को मास्क पहना दिया ताकि भक्तगण कोरोना वायरस के प्रति जागरूक हों व अपनी सुरक्षा व इस वायरस से बचाव कर सकें।

यह खबर भी पढ़ें-बड़ी खबरः उत्तराखंड में सभी घरेलू और विदेशी पर्यटकों पर लगी रोक

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: युवक को मारी गोली… घायल युवक जिला अस्पताल रैफर

संवाद365/लवी खान

47908

You may also like