हरदोई: लॉकडाउन में फूलों के किसानों की जिंदगी हुई बदरंग

May 28, 2020 | samvaad365

 हरदोई: लॉकडाउन ने हरदोई जिले के फूलों की खेती करने वाले किसानों की जिदंगी बदरंग कर दी है। हालात यह है कि फूल खेत में ही बर्बाद हो रहे है। मंडी से लेकर बाजार तक कोई भी खरीददार नहीं है जिससे फूलों की खेती करने वाले किसान हैरान-परेशान हैं। लॉकडाउन लगाया गया तो मंदिर बंद हो गए, शादियां टल गईं जिससे फूलों की खेती करने वालों की जिंदगी में वीरानी छा गई। हालात यहां तक पहुंच गये हैं कि किसानों के सामने रोजी-रोटी का भारी संकट खड़ा हो गया है। लगभग दो महीने तो मंडियां ही बंद रहीं अब जब कुछ खुलनी शुरू हुई हैं तो खरीददार नहीं हैं जिससे फूल कारोबार ऐतिहासिक संकट झेल रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=6zGomQbn1iU

यह खबर भी पढ़ें-बलिया: इस गांव में हो रही है चमगादड़ों की मौत… दहशत में ग्रामीण

संवाद365/लवी खान

50242

You may also like