हरदोई: तीन गौ तस्कर गिरफ्तार… डीसीएम व स्वीफ्ट कार बरामद

February 16, 2020 | samvaad365

हरदोई: हरदोई की सण्डीला कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस सेल की टीम की मदद के साथ गौ तस्करों के एक गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक डीसीएम एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है। डीसीएम से 10 गोवंश को भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई कर शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया।

मामले का खुलासा करते हुए सीओ सिटी विजय राणा ने बताया कि संडीला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भोला खेड़ा के पास से एक गाड़ी पर कुछ गौ तस्कर गोवंश को लेकर पेप्सिको की तरफ जा रहे हैं। सूचना पर सर्विलांस सेल की टीम की मदद के साथ गौ तस्करों की नाकेबंदी की गई और भोला खेड़ा के पास इन्हें गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक डीसीएम एक स्विफ्ट कार बरामद हुई। इसमें से पुलिस ने रामपुर जनपद के थाना गंज निवासी नईम व मुजफ्फरनगर के थाना मीरापुर निवासी फैजान व जुनैद को गिरफ्तार किया। नईम पर कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज है।

यह खबर भी पढ़ें-जालौन: एबेनेज़र पब्लिक स्कूल में क्रिकेट और शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/लवी खान

46801

You may also like