जालौन: एबेनेज़र पब्लिक स्कूल में क्रिकेट और शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

February 16, 2020 | samvaad365

जालौन: एबेनेज़र पब्लिक स्कूल लौंना  रोड कोच के क्रिकेट मैदान में एबेनेज़र प्रीमियर लीग (ERL) के फाइनल मे एबेनेज़र ब्लॉक ब्लास्टर्स को एबेनेज़र लौंना लायंस ने छह विकेट से करारी शिकस्त दी। इससे पहले एबेनेज़र  लौंना लाइंस के कप्तान मयंक पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का  निर्णय लिया था। जवाब में सामने की टीम सीमित ओवर के इस अहम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए एबेनेज़र ब्लॉक ब्लास्टर्स की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 55 रन का योगदान दिया और अपने न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गए। एबेनेज़र लोना लायंस ने सटी हुई बल्लेबाजी करते हुए इस आसान लक्ष्य को मात्र 7 ओवर में ही हासिल कर लिया और खिताब को अपने नाम किया।  और अपनी टीम को विजय दिलवाई। विजेता टीम के  मयंक पटेल (कप्तान)आदर्श पटेल, (उपकप्तान) अंशुल कुनाल, अमन फैजल, गजेंद्र, राजवीर,  प्रांशु ,रूदराज , ईशुपाल , ऋषभ पुनीस  , अभिलास,  तोनर !

उपविजेता टीम इस प्रकार – दीप राज  (कप्तान )अर्पित (उपकप्तान) विपिन, ओम पटेल, अभुमान ,देवराज , ऋषि कुमार कार्तिक हिमांशु आयुष प्रताप, शिवम , प्रशांत , कन्हैया , मानवेंद्र , मोहम्मद अरशद। वहीं दूसरी ओर सामुझल जोसेफ के निर्देश में विद्यालय परिसर में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें प्रथम स्थान पर अनमोल पटेल द्वितीय स्थान पर अनिल मिश्रा एवं तृतीय स्थान पर जोपेल जोसेफ रहे। विजेता एवं उपविजेता टीमों को  एवेनेजर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री के एक्स जोसेफ जी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती के जी ग्रेसी मैं प्रमाण पत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मानित कर शुभकामनाएं दी और छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चो का शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ बच्चों के वास्तविक प्रतिभा का भी पता चलता है कि वह किस क्षेत्र मे बच्चे अपना करियर बनाना चाहते हैं। आयोजक के रूप में राघवेंद्र सिंह अभिमन्यु सिंह मनीष खनुआ,  भूपेंद्र सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

https://www.youtube.com/watch?v=dKOZKhz_kXs&t=708s

यह खबर भी पढ़ें-युवाओं को खेलों मे प्रोत्साहन देने के लिए काफल फाउंडेशन ने तेज की तैयारियां… 

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/पवन गुप्ता

46798

You may also like