हरदोई: युवक की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार…

March 13, 2020 | samvaad365

हरदोई: हरदोई की कोतवाली कछौना पुलिस ने सुठेंना गांव में होली की रात हुई युवक की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने आला कत्ल तमंचा कारतूस व खोखा भी बरामद किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। इन तीन आरोपियों में एक क्षेत्र पंचायत सदस्य व उसका बेटा शामिल है। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य का बेटा पहले भी फर्जी आरटीओ बनकर वसूली करने के मामले में कछौना कोतवाली से ही जेल गया था।

बता दें होली वाली रात में कोतवाली के थाना इलाके के सुठेंना गांव में दीपक कुमार उर्फ दीपू की घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस मामले में मृतक के पिता ने गांव के रहने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य धनीराम उसके पुत्र प्रदीप उर्फ पिंटू और अरविंद तिवारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीनों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए थे।इसी बीच मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि तीनों नामजद आरोपी बालामऊ रेलवे स्टेशन पर कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों को गिरफ्तार किया और धनीराम की निशानदेही पर उसके ही मकान के पास बने जानवरों के बांधने के स्थान से हत्या में प्रयुक्त तमंचा कारतूस खोखा बरामद किया गया है।

पुलिस ने तीनों को डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद जेल भेज दिया है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर हत्या हुई थी।इस मामले में कार्यवाही की जा रही है। बता दें हत्यारोपी प्रदीप उर्फ पिंटू पहले भी इसी कछौना कोतवाली इलाके में फर्जी आरटीओ बनकर वसूली करते हुए पकड़ा गया था मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया था।

यह खबर भी पढ़ें-अलविदा रीना रावत… उत्तराखंड कला जगत में शोक की लहर

यह खबर भी पढ़ें-हे मौसम तेरा मिजाज…

संवाद365/लवी खान 

47686

You may also like