हरिद्वारः चाइनीज मांझा बेचने वालों की अब खैर नहीं

January 7, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: चाइनीज़ मांझे बेचने वालो की अब खेर नहीं होगी. हरिद्वार में सिटी मजिस्ट्रेट सख्त कदम उठाएंगे. चाइनीज़ मांजे को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध मुक्त भारत संस्था ने  चाइनीज मांझे की ब्रिकी पर रोक लगाने की मांग को लेकर जटवाड़ा पुल पर विरोध प्रदर्शन किया, सिटी मजिस्ट्रेट ने भी जनहित के इस मुद्दे को गंभीर रूप से लिया साथ ही कहा की चाइनीज़ मांझे की बिक्री पर हमने पिछले वर्ष भी रोक लगाई थी, और इस बार भी हम आखिरी बार दुकानदारों को चेतावनी दे रहें है इसके साथ साथ बच्चे और उनके माता पिता भी इस चाइनीज़ माँजे का विरोध करें इसके लिए जल्द एक व्हाटअप नंबर जारी किया जायगा. जिसमें तुरंत शिकायत होगी और कार्रवाई भी होगी.

यह खबर भी पढ़ें-गाजियाबादः रेलवे पुलिस की मुहिम… अवैध वेंडर होंगे वैध

यह खबर भी पढ़ें-गाजियाबादः प्लास्टिक को लेकर एसडीएम सौम्या की छापेमारी

संवाद365/नरेश तोमर 

45232

You may also like