नहीं सुनी जा रही है ईमानदारी से फरियाद !… पुलिस पर लगे दबंगों का साथ देने के आरोप

September 27, 2019 | samvaad365

बाराबंकी: बाराबंकी में पुलिस अधीक्षक लगातार निर्देश देते हैं कि सभी थाना प्रभारी पूरी ईमानदारी के साथ लोगों की फरियाद सुने और उनका समाधान करें. लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है. जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति दबंग की शिकायत लेकर पहुंचा दबंग दिलीप कुमार वर्मा जबरन पड़ोसी मंशाराम के दरवाजे के सामने पनारा निकाल रहा है. जिसके बाद थानाध्यक्ष मनोज कुमार पूरे दलबल के साथ मौके पर मुआयना करने पहुंचे. फिर क्या था पीड़ित को ही धमकाते हुए दबंगो को सही ठहरा दिया और थाने आने की बात कह कर चले आये. आरोप है कि पीड़ित को धमकाया गया और दखलअंदाजी करने से मना किया गया.

यह खबर भी पढ़ें-10 अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

यह खबर भी पढ़ें-द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली में 28 और 29 सितंबर को लगेगा सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा क्लीनिक 

संवाद365/अंकित यादव

41926

You may also like