शिलांग पहुंचे HRD मंत्री डॉ. निशंक…

February 15, 2020 | samvaad365

शुक्रवार को  केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक गुवाहाटी से शिलांग पहुँचे। जहां उनका जोरजार स्वागत किया गया। इस मौके पर निशंक ने कहा कि दो नन्ही सुंदर बालिकाओं द्वारा किए गए स्वागत से अभिभूत हूँ। हमारे बच्चे खुशी के ब्रांड एंबेसडर हैं। इनके साथ रहकर हमेशा एक नई खुशी और ऊर्जा मिलती है। डॉ निशंक ने NEHU के तुरा परिसर के इनक्यूबेशन केंद्र (Incubation Centre) के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि मेघालय में बागवानी की अपार संभावनाएं हैं। आज नॉर्थ ईस्टर्न हिल विश्वविद्यालय (NEHU) के शिलांग (मेघालय) परिसर के इनक्यूबेशन सेंटर (Incubation Centre) का शुभारंभ किया।

डॉ निशंक ने आगे कहा कि NIT शिलांग परिसर में संस्थान की विभिन्न गतिविधियों को जानने का अवसर मिला। मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि संस्थान अपने 9 विभागों के माध्यम से शिक्षण एवं शोध में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। इस अवसर पर मेघालय के शिक्षा मंत्री Lahkmen Rymbui भी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक के दौरान मैंने NIT फैकल्टी से हिमालय क्षेत्र के विकास हेतु शोध प्रयासों को तेज करने का आग्रह किया। इस बात पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है कि हम पर्यावरण पर विशेष ध्यान दें। हमें पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में समर्पित भाव से कार्य करने की आवश्यकता है। आज NIT परिसर शिलांग में शिक्षा मंत्रालय मेघालय, केंद्रीय विद्यालय संगठन नवोदय विद्यालय समिति और IIM शिलांग के शीर्ष अधिकारियों के साथ उनकी समस्याओं को लेकर विस्तृत विचार विमर्श किया। इस अवसर पर मेघालय के शिक्षा मंत्री Lahkmen Rymbui जी भी उपस्थित रहे।

डॉ निशंक ने कहा कि गुवाहाटी दौरे के दौरान केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय समिति के विद्यालयों सहित अन्य सीबीएसई (CBSE) विद्यालयों के विद्यार्थियों से ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम में अपने विचार साझा किए । इस अवसर पर विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। अपने विद्यार्थियों के उत्साह, जोश को देखकर सदैव हर्ष की अनुभूति होती है।

(देवभूमि उत्तराखंड के हिंदाव पट्टी की मां जगदी जिसकी महिमा अद्भुत है…. आप भी जानिए नौज्यूला की मां जगदी की महिमा के बारे में देखिए ये डाॅक्यूमेंट्री ‘देवभूमि यात्रा’ भाग 1) 

https://www.youtube.com/watch?v=dKOZKhz_kXs&t=19s

हमारे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान शोध एवं शिक्षण के मामले में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। आज आईआईटी (IIT) गुवाहाटी द्वारा सुपर हाइड्रोफोबिक स्पंज प्रौद्योगिकी, रेशम युक्त स्वास्थ्य देखरेख तकनीक, मल्टी डायग्नोस्टिक मैजिक बॉक्स, बेक्टेरिया डिक्टेशन किट, एंजाइम जांच पद्धति, दुग्ध जांच उपकरण, अल्जाइमर रोग इलाज पद्धति का लोकार्पण किया। मुझे खुशी है कि हमारी आईआईटी सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए पूरे समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं। मैं इन तकनीकों से जुड़े सभी शोधकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूँ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम देश के शैक्षणिक संस्थानों में उच्च स्तरीय ढांचागत अवस्थापना स्थापित करने के लिए संकल्पित हैं। इसी क्रम में आईआईटी गुवाहाटी की नई संपदा भवन का उद्घाटन किया। आज आईआईटी गुवाहाटी में Centre of Excellence for Sustainable Materials का उद्घाटन किया। पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के क्षेत्र में यह केन्द्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

यह खबर भी पढ़ें-HRD मंत्री डॉ. निशंक ने कनाडा सीनेट के शिष्टमंडल से की मुलाकात

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/मोहित पोखरियाल 

46770

You may also like