एडुआरा के संयुक्त ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम में HRD मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ हुए शामिल

January 29, 2020 | samvaad365

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ZEE-5 और एडुआरा के संयुक्त ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज के युग में प्रौद्योगिकी युक्त शिक्षा का अत्यंत महत्व है। मेरा विश्वास है कि प्रौद्योगिकी और सृजनात्मकता के बेहतर समन्वय से शैक्षिक उन्नयन सुनिश्चित किया जा सकता है।

वहीं मंगलवार को मंत्रालय में मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा और शिक्षा मंत्री लाहमेन रिम्बुई ने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ से मुलाकात की। निशंक ने कहा कि मुझे आप सब से यह साझा करते हुए प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में मेघालय एनआईटी (NIT) की ढांचागत अवस्थापना कार्य पूरा करने हेतु 314.01 करोड़ आवंटित किए गए।

यह खबर भी पढ़ें-MIT- WORLD PEACE UNIVERSITY, PUNE में आयोजित CLARION CALL कार्यक्रम में HRD मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ हुए शामिल

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/मोहित पोखरियाल

46097

You may also like