गणतंत्र दिवस पर देशभर से आए छात्रों से मिले HRD मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’  

January 27, 2020 | samvaad365

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में सीबीएसई, विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों के शीर्ष पर रहने वाले देशभर से आए प्रतिभावान बच्चों के सम्मान समारोह में केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’  सम्मिलित हुए। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे मेधावी विद्यार्थी भारत का उज्जवल भविष्‍य हैं। नव भारत, श्रेष्ठ भारत, समृद्ध भारत के निर्माण की जिम्‍मेवारी सब आप पर है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत , सशक्त भारत, एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना की है उसे आप लोगों को साकार करना है।

आप पर भारत की संस्कृति इसके अजर मूल्यों के रक्षा का दायित्व है। आपको इस संस्कृति को सरंक्षित संवर्धित करना है क्योंकि हमारी संस्कृति देश की आत्मा है। करुणा, समभाव, प्रेम, सहिष्णुता, समरसता, त्याग, परोपकार की भावना से हम विश्व को नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता रखते हैं। परीक्षा पर चर्चा के दौरान हमारे प्रधानमंत्री मोदी  ने जीवन मूल्‍यों से परिचय कराते हुए सभी बच्चों को चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा दी।

प्रधानमंत्री मोदी से ओजस्वी और प्रेरणादायक संवाद ने सभी विद्यार्थियों में नई ऊर्जा/उत्‍साह का संचार किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की आप सब विभिन्न क्षेत्रो में नेतृत्व प्रदान करेंगे और यह हमारे लिए गौरव का क्षण होगा। पुनः में आपको हार्दिक बधाई देता हूँ आने वाली परीक्षाओं में आपकी सफलता की कामना करता हूँ।

यह खबर भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर पहुंचे HRD मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, 25 स्मार्ट स्कूलों के उद्घाटन समारोह में लिया हिस्सा

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/मोहित पोखरियाल

46009

You may also like